9 घंटे तक लगी रहीं वाहनों की कतार, रात 11 बजे के बाद मिली राहत; मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर दिक्कत

Update: 2025-02-20 02:35 GMT

महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण वाहनों का दबाव अभी कम नहीं हो रहा। बुधवार को भी मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे की एक लेन पर कतारें लगी रहीं। हालांकि दूसरी लेन पर यातायात सामान्य रहा।


 

महाकुंभ से वाहनों का रेला आने से दोपहर दो से रात नौ बजे तक गाड़ियां रेंगती नजर आईं। नटवां से अष्टभुजा तक करीब नौ किलोमीटर तक वाहनों की भारी भीड़ रही। रात तक करीब चार लाख वाहनों का आवागमन हुआ।

 

महाकुंभ के कारण प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर जाम की समस्या बनी हुई है। इसी तरह मिर्जापुर से वाराणसी जाने वाले मार्ग पर भी वाहनों का रेला उमड़ रहा है। माघ पूर्णिमा के बाद हालात सामान्य होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन अभी भी भीड़ कम नहीं हो रही। बुधवार की सुबह सड़कों पर यातायात कम रहा, लेकिन दोपहर बाद फिर से वाहनों की कतारें लगने लगीं।

यातायात प्रभारी विपिन पांडेय ने बताया कि सुबह प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर चील्ह तिराहे के पास जाम लगा था। दोपहर बाद प्रयागराज से आने वाले वाहनों की संख्या बढ़ने लगी। धीरे-धीरे दबाव बढ़ता गया।

इसके चलते नटवां से अष्टभुजा तक वाहनों की कतार लगी रहीं। पुलिस और यातायात कर्मचारी वाहनों को धीरे-धीरे निकाल रहे थे। रात 11 बजे के बाद वाहनों की संख्या कम हुई। बताया कि करीब चार लाख वाहनों के आवागमन का अनुमान है।

Similar News