आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना
बहराइच।आगामी त्यौहार शिव रात्रि , रमजान , होली व ईद उल फितर पर साफ सफाई व्यवस्था के साथ ही स्ट्रीट लाइटों को समय से पूर्व चुस्त दुरुस्त रखने के दिशा निर्देश नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी ने मातहतों को दिए हैं। इस संबंध में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम करण टेकड़ीवाल ने बताया कि आने वाले दिनों में शिवरात्री , रमजान, होली, का त्यौहार आ रहा है। जिससे नगर में साफ सफाई, पानी की व्यवस्था एवं , मार्गो के सुंदरीकरण संबंधित व्यावस्थाओं को प्रबंध कराया जा रहा है। नगरपालिका परिषद बहराइच अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी के अथक प्रयास से नगर क्षेत्र अंतर्गत घण्टाघर से काजीपुरा चौराहे तक नगर पालिका अपने संसाधनों के द्वारा हाटमिक्स प्लांट से सड़क का निर्माण करवाकर नागरिकों को हो रही भारी समस्याओं से जल्द छुटकारा मिलने जा रहा है।नगर में प्रतिदिन हो रही सफाई व्यवस्था मे गतिशीलता के साथ ही धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। रमजान के दिनों में इफ्तारी और सेहरी में चुनाकारी और पानी की व्यावस्था सुनिश्चित कराने के लिए अधिशासी अधिकारी श्रीमती प्रमिता सिंह नगर में चिन्हित स्थानों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं।श्री टेकड़ीवाल ने नगर के नागरिकों को व्यवस्था का लाभ मिलने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए नागरिक भी अपने स्तर से समय समय पर जारी दिशा निर्देश का पालन कर की गई व्यावस्था में अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग बनाए रखें।