श्रीमद देवी भागवत कथा का चंदौली में दिव्य आयोजन, मां आदि शक्ति विंध्यवासिनी की कथा सुनकर भक्त हुए मंत्रमुग्ध..
ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली/सैयदराजा: खबर जनपद चंदौली से है जहां सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत परेवा गांव में श्रीमद देवी भागवत कथा का दिव्य आयोजन हुआ है। मां आदि शक्ति विंध्यवासिनी के पांचवे अध्याय का पाठ शिरोमणि पंडित अनुपम महाराज जी मुखारबिंद से श्रोतागण सुनकर माता की आराधना और भक्तिभाव में तल्लीन होंगे। बता दें कि भक्तिभाव का यह आयोजन 15 से 23 फरवरी तक किया जा रहा। कथा के छठें दिन श्रोताओं ने महाराज जी मुखारबिंद से मां की महिमा का गुणगान सुनकर मंत्रमुग्ध हो उठे। वहीं छठे दिन महाराज जी द्वारा हनुमान जी की विधि पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा कर श्रीमद देवी भागवत कथा का आरंभ किया गया।
श्रीमद देवी भागवत कथा के आरंभ के पूर्व पंडित अनुपम महाराज जी ने कथा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परेवा गांव में मां की महिमा का दिव्य पाठ आरंभ है। यहां के क्षत्रिय नागवंशी कुल से हैं और इनकी आराध्य देवी आदि शक्ति जगदम्बा मां विंध्यवासिनी हैं। इनके द्वारा वर्षों से माता की पूजा अर्चना की जाती है। पिछले करीब एक वर्षों से इनके द्वारा हनुमान जी मूर्ति की पूजा की जाती रही है। आज श्रीमद देवी भागवत कथा के छठें दिन हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा विधिपूर्वक कर मां की महिमा का पाठ आरंभ हुआ है। बताया कि यह दिव्य आयोजन चंदौली जिले में पहली बार हो रहा है, श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक नौ दिनों तक शाम 03 बजे से शाम 06 बजे तक किया जा रहा। मां विन्ध्वासिनी के भक्त गण कथा का श्रवण कर मां जगदंबा की महिमा के पात्र बन सकते हैं।