RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के प्रधान सचिव नियुक्त

Update: 2025-02-22 13:12 GMT

रिजर्व बैक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव होंगे. शक्तिकांत दास आरबीआई गवर्नर के रूप में 6 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद पिछले साल दिसंबर में रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के कुछ महीने बाद अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. फिलहाल प्रमोद कुमार मिश्रा (पीके मिश्रा) पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-1 हैं. इनके साथ-साथ अब शक्तिकांत दास प्रधान सचिव-2 की भूमिका में नजर आएंगे. शक्तिकांत दास 1980 बैच के रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने कहा कि दास की नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ-साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी. एसीसी के आदेश से कहा गया है कि वह प्रधानमंत्री-1 के प्रधान सचिव डॉ.पीके मिश्रा के साथ प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में काम करेंगे.

6 साल तक रहे हैं RBI के गवर्नर

शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 से छह वर्षों तक आरबीआई प्रमुख रहे. उनके पास चार दशकों में शासन के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है. उन्होंने वित्त, टैक्सेशन, उद्योग, बुनियादी ढांचे आदि क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान दास ने आरबीआई को कई महत्वपूर्ण चुनौतियों से पार दिलाया, जिसमें कोविड-19 महामारी के आर्थिक नतीजे और रूस-यूक्रेन युद्ध का प्रभाव भी शामिल था

कौन हैं शक्तिकांत दास?

दास ने अपने 6 साल के RBI कार्यकाल के आखिरी 4 सालों में आर्थिक वृद्धि को 7 प्रतिशत से अधिक बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई थी. 1980 बैच के आईएएस अधिकारी दास राजस्व विभाग और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव भी रह चुके हैं. आरबीआई से रिटायर होने के बाद उन्हें 15वें वित्त आयोग का सदस्य और भारत का जी20 शेरपा नियुक्त किया गया था. दास को करीब 4 दशकों का शासन के तमाम क्षेत्रों में काम करने का व्यापक अनुभव है.

Similar News