महाकुंभ नहीं पहुंच पाए तो निराश न हों, कल काशी आएगा त्रिवेणी संगम का जल, यूपी सरकार की पहल

Update: 2025-03-02 12:00 GMT

महाकुंभ के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और महत्वपूर्ण पहल की है। सरकार ने उन श्रद्धालुओं के लिए संगम का पवित्र जल पहुंचाने का निर्णय लिया है जो किसी कारणवश महाकुंभ में नहीं पहुंच पाए। इसे देखते हुए अग्निशमन के चार टैंकर से संगम का जल काशी आएगा। सोमवार को संगम का जल आ सकता है।


मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि जल आने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आम जनमानस को पवित्र त्रिवेणी संगम का जल वितरित किया जाएगा। जल आने के बाद सभी को सूचित किया जाएगा कि कहां और कैसे लोगों को जल उपलब्ध होगा। 

Similar News