यूपी में बच्‍चों की पढ़ाई के ल‍िए 3000 रुपये देगी योगी सरकार, सीधे खाते में जाएगी धनराशि‍

Update: 2025-03-03 06:11 GMT

भदैंया (सुलतानपुर)। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के बच्चों को कक्षा नौ से 12 तक की शिक्षा के लिए सरकार अनुदान राशि प्रदान करेगी। प्रतिवर्ष 3000 रुपये शैक्षणिक प्रयोजन कार्यक्रम के तहत मिलेंगे। इसका विवरण विभाग द्वारा एकत्र किया जा रहा है।

ब्लॉक में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में 175 कार्यकर्ता व सहायिका तैनात हैं। इनका मानदेय कम है, इसलिए इनके बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए विभाग सीएसआर से सहयोग करेगा। इसके लिए कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों को पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रति वर्ष तीन हजार रुपये अनुदानित राशि मिलेगी। यह सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगी।

पहले इन्हें मिलेगी अनुदान राशि

विधवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के बच्चों को 50 प्रतिशत, छात्राओं को 25 प्रतिशत, आर्थिक कठिनाई का सामना कर रहे छात्रों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया गया है। इनके खाते में पहले धनराशि जाएगी। यह लाभ देने के लिए विभाग जिले में आंकड़ा खंगाल रहा है। इसका लाभ निदेशालय से सीधे कार्यकर्ता के खाते में ही भेजा जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं से बच्चों की डिटेल मांगी जा रही।

Similar News