स‍िपाही ने बुलेट पर की ट्र‍िप‍ल‍िंग, क‍िसी ने नहीं पहना हेलमेट; ARTO ने काटा भारी-भरकम चालान

Update: 2025-03-03 12:14 GMT

औरैया। परिवहन विभाग की तरफ से लोगों को यातायात के नियम न तोड़ने को लेकर जागरूक किया जा रहा है, लेकिन अब परिवहन विभाग के ही कर्मचारी नियमों को तोड़ रहे है। शनिवार शाम परिवहन विभाग का सिपाही व एक कर्मचारी समेत तीन का बिना हेलमेट बाइक चलाने का वीड‍ियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसपर एआरटीओ सुधेश तिवारी ने 20,500 रुपये का चालान किया है।

बाइक मुहल्ला सत्तेश्वर के रवि कुमार की है। परिवहन विभाग में तैनात प्रवर्तन सिपाही सुमित राय की अचानक आवास विकास स्थित घर में तबीयत खराब हो गई, क्योंकि वह ब्लड प्रेशर के मरीज है। तभी वहां से रवि कुमार का छोटा भाई राहुल कुमार बाइक से गुजर रहा था तो सुमित राय के साथ प्रवर्तन सुपरवाइजर अशोक कुमार ने उससे लिफ्ट मांगी तो उसने दोनों को बैठाकर शहर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर जाने लगा। जिसका फोटो किसी ने सोशल मीड‍िया पर प्रचलित कर दिया।

एआरटीओ ने काटा 20,500 रुपये का चालान

इसके बाद देर रात एआरटीओ ने अलग-अलग नियमों के उल्लंघन में 20,500 रुपये का चालान कर दिया। एआरटीओ सुधेश तिवारी ने बताया कि नियम सबके लिए समान है। चालान की राशि पांच-पांच हजार कर्मचारियों को देना होगा और बाकी वाहन मालिक को जमा करना पड़ेगा।

इन नियमों के उल्लंघन में हुआ चालान

यह विडियो भी देखें

1- मोटर वाहन अधिनियम की धारा 3 या 4 के उल्लंघन- 5000 हजार

2- बाइक चलाते समय मोबाइल उपयोग करने पर- 1000 हजार

3- वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करने पर- 10,000 हजार

4- बाइक में एक से अधिक लोगों को बैठाने के मामले में 1000 हजार

5- हेलमेट न पहनने पर- 1000 हजार

6- बाइक को को खतरनाक तरीके से चलाने पर- 2500 हजार

Similar News