संभल में रमजान के दौरान मस्जिदों में लाउडस्पीकर की इजाजत नहीं, एसपी के निर्देश; मौलाना ने दी नसीहत

Update: 2025-03-03 13:00 GMT

संभल। : रमजान के दौरान मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एसपी ने इस संबंध में मिलने गए प्रतिनिधिमंडल को स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। जिले में न्यायालय के आदेश पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर पहले ही हटाए जा चुके हैं और इसको लेकर पुलिस अत्यधिक सख्ती बरत रही है।

संभल के जामा मस्जिद की छत से मौलवी के द्वारा अजान लगाने के वीडियो भी सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके रमजान में पिछली बार की तरह इस बार लाउडस्पीकर और अन्य व्यवस्थाओं की मांग के लिए मौलवी और समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान समेत कुछ राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से मिले। एसपी ने लाउडस्पीकर की अनुमति से स्पष्ट इनकार कर दिया। हालांकि, नियमानुसार अन्य सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

संभल से कुछ मौलवी और कुछ जनप्रतिनिधि हमसे मिलने जरूर आए थे और उन्होंने कुछ बातों को लेकर चर्चा की थी लेकिन लाउडस्पीकर के संबंध में हमारा पहले से ही स्पष्ट निर्देश है कि न्यायालय के आदेश का पालन होगा और नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी, संभल।


लाउडस्पीकर को लेकर मुफ्ती की नसीहत

संभल में रमजान के पवित्र महीने के दौरान सेहरी और इफ्तार के समय लाउडस्पीकर बजाने की मांग करने वाले लोगों के लिए संभल के मुक्ति आलम राजा नूरी ने कहा है कि डिजिटल का जमाना है और सेहरी व इफ्तार के इंतजाम के लिए डिजिटल व्यवस्था को अपना सकते हैं, जरूरी नहीं है कि यह व्यवस्था लाउडस्पीकर बजाकर ही की जाए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट और शासन प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार लाउडस्पीकर प्रतिबंधित है तो उनके नियमों का पालन किया जाना चाहिए। मुफ्ती संभल क्षेत्र के मोहल्ला ठेर स्थित मदरसा अजमल उल उलूम के अध्यापक हैं।

Similar News