रोहित शर्मा पर ऐसा क्या बोल गईं कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद कि पार्टी ने बना ली दूरी, BJP हो गई हमलावर

Update: 2025-03-03 07:19 GMT

कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा को लेकर एक बयान दिया है जो अब उन पर भारी पड़ गया है. शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा के वजन को लेकर टिप्पणी की थी. अब कांग्रेस पार्टी ने भी उन के इस बयान से दूरी बना ली है और साथ ही उन्हें पोस्ट को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, अब पोस्ट हटा दिया गया है. बीजेपी ने कांग्रेस नेता को घेरना शुरू कर दिया है.

इन दिनों भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच जब भारतीय टीम दुबई में न्यूजीलैंड से भिड़ रही थी. तभी कांग्रेस की प्रवक्ता और पेशे से डेन्टिस्ट डॉ. शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर रोहित शर्मा को लेकर टिप्पणी की. शमा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन को टैग करते हुए कहा, एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है और निश्चित रूप से भारत के सबसे निष्प्रभावी (अनइम्प्रेसिव) कप्तान भी हैं.

कांग्रेस ने किया बयान से किनारा

कांग्रेस की प्रवक्ता के बयान देने के बाद पार्टी ने खुद शमा मोहम्मद के बयान से किनारा कर लिया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर जो टिप्पणियां की पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती है.

उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है.

शमा मोहम्मद ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर किए अपने पोस्ट के बाद शमा मोहम्मद ने सफाई पेश की. उन्होंने कहा, यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था. यह बॉडी-शेमिंग (Body Shaming) नहीं थी. मेरा हमेशा मानना ​​था कि एक खिलाड़ी को फिट होना चाहिए और मुझे लगा कि वो थोड़ा अधिक वजन वाले हैं, इसलिए मैंने बस इसके बारे में ट्वीट किया. मुझ पर बिना किसी कारण के हमला किया जा रहा है.

बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, कांग्रेस की नेता शमा मोहम्मद का यह शर्मनाक कमेंट है. यह साफ है कि यह कांग्रेस पार्टी का भी ऑफिशल स्टैंड होगा क्योंकि उनके नेशनल प्रवक्ता का यह स्टैंड है. मुझे दुख है कि वो सबसे बड़ी और सम्मानित टीम के कप्तान के बारे में ऐसी बात कर रही हैं. इन लोगों की बहुत ही घटिया मानसिकता, बहुत ही घटिया सोच हो चुकी है.

बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस मामले पर एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा, जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं! मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है लेकिन टी20 विश्व कप जीतना प्रभावशाली नहीं है! वैसे कप्तान के तौर पर रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है!

Similar News