कमालपुर: 50 लाख की लागत से बनेगी 1100 मीटर सड़क, ग्रामीणों को मिलेगी आवागमन में राहत
जनता की आवाज/चंदौली
कमालपुर (चंदौली)। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जमुरखा गांव के पास अहिकौरा रामरजाय मार्ग से हनुमान मंदिर तक संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन रविवार को किया गया। यह सड़क करीब 50 लाख रुपये की लागत से 1100 मीटर लंबी और 5 मीटर चौड़ी बनेगी।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, विशेष रूप से बरसात के समय जब कीचड़ और जलभराव की समस्या आम रहती है।
यह मार्ग डॉ. जितेंद्र सिंह के निवास से काली मंदिर होते हुए हनुमान मंदिर तक जाता है, जो अब तक कच्चा था। स्थानीय ग्रामीणों और पूर्व जिपंस सुशील सिंह की मांग पर विधायक सुशील सिंह ने सड़क निर्माण की पहल की थी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी को निर्माण कार्य का निर्देश दिया गया और शासन से लगभग 50 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई।
पूर्व जिपंस सुशील सिंह ने कहा कि यह सड़क न केवल ग्रामीणों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे काली माता मंदिर और हनुमान मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी। ग्रामीण लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे।
इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता विजय शंकर यादव, संतोष प्रधान, रविंद्र सिंह, ओंकार सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिव शेखर सिंह, अतुल सिंह, टप्पू सिंह, बंगाली सिंह, सुरेंद्र उपाध्याय, झबलू सिंह, दिलीप सिंह, कैलाश सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।