भीषण आग से दहला चंदौली का रेलवे कार्यालय: दमकल की एक घंटे की मशक्कत से टला बड़ा हादसा

Update: 2025-04-25 03:56 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली, उत्तर प्रदेश ( पीडीडीयू नगर):

चंदौली के डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय शुक्रवार की सुबह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक हिस्से में भीषण आग लग गई। आग सबसे पहले रिटायर्ड रेल कर्मचारी कार्यालय में देखी गई, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले बैठी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह धुंआ उठता दिखा, और कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। कार्यालय में रखे कंप्यूटर, कुर्सियां, टेबल और जरूरी फाइलें जलकर खाक हो गईं।घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता से कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

इस संबंध में फायर विभाग के सीओ ने बताया कि सुबह हमारे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रिटायर्ड कर्मचारी कार्यालय में आग लगी है। तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और राहत कार्य शुरू हुआ। हमारी टीम ने प्राथमिकता के आधार पर आसपास के विभागों को खाली कराया और स्थिति को नियंत्रित किया। आग का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, परंतु जांच जारी है।रेलवे अधिकारियों ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्य शुरू कराया। अधिकारियों ने कहा कि अगर कुछ और देर हो जाती, तो आग रेलवे के अन्य महत्वपूर्ण विभागों तक फैल सकती थी।फिलहाल, आग लगने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

रिटायर्ड कर्मचारी शाखा में कई वर्षों से जुड़ी फाइलें, दस्तावेज़ और कंप्यूटर डाटा मौजूद थे, जो पूरी तरह नष्ट हो गए। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश जानकारी का डिजिटल बैकअप सुरक्षित है।घटना के बाद स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों में चिंता का माहौल है। सुरक्षा मानकों और अग्निशमन व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।रेलवे प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति गठित कर दी है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Similar News