UP Board Results 2025 में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स, शुक्रवार 25 अप्रैल को जारी किए. 10वीं और 12वीं के परिणा म जारी होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी.
उन्होंने लिखा- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है. यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है. आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं! सरकार द्वारा प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा.
एक अन्य पोस्ट में सीएम ने लिखा- विद्यार्थियों! विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है. निराश न हों, फिर से प्रयास करें. सफलता आपकी राह देख रही है...
सीएम ने और क्या कहा?
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई! यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है. जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है. आप सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!
यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गा है. यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन के बाद रिकॉर्ड 23 दिनों में रिजल्ट घोषित किया गया. हाईस्कूल में 90.11 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए . इंटरमीडिएट में 81.15 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए .
हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.66 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.87 रहा. इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 76.60 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.37 रहा. इस साल 3 लाख 2 हजार 508 परीक्षार्थियों ने नकल की सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी थी.
यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 5438597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाईस्कूल में 2740151 परीक्षार्थी और इण्टर मीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. 8,140 परीक्षा केंद्रों पर 2.91 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई परीक्षा.
पिछले साल 2024 में हाईस्कूल में 29 लाख 47 हजार 311 और इंटरमीडिएट में 25 लाख 77 हजार 997 को मिलाकर 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. पिछले साल हाईस्कूल में 89.55 फीसदी और इंटरमीडिएट में 82.60 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे.
कहां देख सकते हैं रिजल्ट?
पिछले साल हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.05 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.40 रहा था. इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 77.78 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 88.42 रहा था.
जबकि वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. और 2023 की इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. वहीं 2022 की हाई स्कूल परीक्षा में 88.18 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थेवऔर 2022 की इंटरमीडिएट परीक्षा में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक 12 कार्य दिवसों में आयोजित हुई थी. लगभग तीन करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल मार्च के बीच कराया गया था.
यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और www.results.digilocker.gov.in पर परीक्षार्थी रिजल्ट देख सकते हैं. पहली बार यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के साथ ही आनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट अभ्यर्थियों को देने जा रहा है. डुप्लीकेट मार्कशीट में अभ्यर्थी का नाम पिता का नाम रोल नंबर और विषय वार प्राप्तांक रहेगा.