चंदौली में खनन माफिया बेलगाम, कोडरिया गांव में तालाब की जमीन में अवैध खुदाई, प्रशासन खामोश!

Update: 2025-04-25 01:48 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली, उत्तर प्रदेश: जिले में खनन माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं और प्रशासन की आंखों के सामने खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ताजा मामला सकलडीहा तहसील के कोडरिया ग्राम सभा से सामने आया है, जहां गांव समाज के पंजीकृत तालाब की जमीन पर 15 फीट से अधिक गहरी अवैध खुदाई की जा रही है। यह पूरा कार्य बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा है, जो खनन कानून और पर्यावरणीय मानकों का सीधा उल्लंघन है।

स्थानीय ग्रामीणों ने जब खुदाई कर रहे ठेकेदारों से सवाल किया तो उन्हें जवाब तक नहीं मिला। उल्टा ठेकेदारों ने कहा कि अगर कोई दिक्कत है तो डीएम या एसपी से बात करिए। इस रवैये से न सिर्फ ठेकेदारों की मनमानी उजागर होती है, बल्कि प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े होते हैं।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, तालाब से निकाली गई मिट्टी नवनिर्मित पुलिस लाइन के भराव में इस्तेमाल की जा रही है। यदि यह सच है, तो यह सीधा प्रशासनिक संलिप्तता या कम से कम मिलीभगत का संकेत देता है।

ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत खनन अधिकारी से भी की थी, जिनके द्वारा वीडियो और लोकेशन मंगाई गई, लेकिन उसके बाद से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे प्रशासन की निष्क्रियता और लापरवाही और भी स्पष्ट होती है।

इस अवैध खुदाई से गांव के किसान चिंतित हैं। उनका कहना है कि इससे उनकी उपजाऊ जमीन को नुकसान हो रहा है और जलस्तर पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही, इतनी गहरी खुदाई भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकती है। हालांकि जनता की आवाज टीम की खबर के बाद स्थानीय महकमा चैतन्य हुआ और बड़ी मशक्कत के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और खनन दल की टीम ने मौका मुआयना किया, लेकिन इस दौरान मिडिया से बचते और कार्रवाई से अभी तक दूर नजर आए हैं।

बड़ा सवाल यह है कि क्या जिला प्रशासन इस अवैध कार्य से अनभिज्ञ है या जानबूझकर आँखें मूंदे हुए है? हालांकि अब देखना लाजिमी होगा कि इस गंभीर मामले में कब तक और क्या कार्रवाई होती है, या फिर यह भी बाकी घोटालों की तरह फाइलों में ही दफन हो जाएगा।

Similar News