चंदौली में भाजपा ने निकाला कैंडल मार्च, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

Update: 2025-04-25 01:47 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली, उत्तर प्रदेश: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए कायराना आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में बुधवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने चंदौली में एक विशाल कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।

यह कैंडल मार्च सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। हाथों में मोमबत्तियां और तिरंगा लेकर लोग चंदौली बाज़ार में उतरे और पूरे क्षेत्र में भारत माता की जय तथा वंदे मातरम् के नारे लगाए।

मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद हाय हाय जैसे नारे गूंजते रहे। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।इस अवसर पर विधायक सुशील सिंह ने कहा, यह हमला सिर्फ हमारे जवानों पर नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर हमला है। भाजपा आतंकवाद के खिलाफ हमेशा सख्त रही है और आगे भी रहेगी। हम शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे।उन्होंने यह भी कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में एकजुट है और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का समय आ गया है।

मार्च में शामिल आम नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और शहीदों के प्रति संवेदना जताई। कई स्थानों पर स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने मोमबत्तियां जलाकर मार्च का स्वागत किया।जुलूस के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। आयोजन शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।

Similar News