चंदौली: तेज रफ्तार डंपर ने पिता - पुत्र को रौंदा, दर्दनाक मौत,मचा कोहराम

Update: 2025-03-09 14:05 GMT


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां रविवार शाम करीब 4:30 बजे अलीनगर थाना क्षेत्र के ककरही गांव स्थित काली मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, चंदौली के बसारिकपुर निवासी 65 वर्षीय सुनील कुमार यादव अपने बेटे बृजेश (35) के साथ मुगलसराय के शाहजौर में एक रिश्तेदारी से लौट रहे थे। ककरही गांव के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन - फानन पुलिस टीम ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई है। डंपर और उसके चालक को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।यह हादसा क्षेत्र में गहरी शोक की लहर छोड़ गया, और स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है।

Similar News