कंपनी के टॉयलेट में लिखे पाकिस्तान समर्थित नारे, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
कर्नाटक के रामनगर शहर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऑटोमोबाइल कंपनी के टॉयलेट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखने की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अहमद हुसैन और सादिक नाम के दो युवकों के रूप में की गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरा मामला कर्नाटक के रामनगर में बिड़दी इलाके से सामने आया है। यहां टोयोटा ऑटोमोबाइल की फैक्ट्री में कंपनी के HR ने 15 मार्च को एक नोटिस लगाया था। इस नोटिस में फैक्ट्री के अंदर शौचालय की दीवार पर पाकिस्तान समर्थक नारे लिखे पाए जाने की बात कहते हुए कर्मचारियों से ऐसा करने से बचने की वार्निंग दी गई थी। नोटिस में लिखा था कि इस तरह की हरकतों के लिए गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई और यहां तक कि कानूनी परिणाम भी हो सकते हैं।
कंपनी ने दर्ज कराई शिकायत
टॉयलेट में पाकिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने के मामले में कंपनी की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और कंपनी में पिछले एक साल से कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे अहमद हुसैन और सादिक नाम के 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में उनकी जांच अभी भी जारी है।
पुलिस ने क्या बताया?
रामनगर के एसपी श्रीनिवास गौड़ा ने इस पूरे मामले पर कहा- “बिड़दी की एक निजी कंपनी में शौचालय की दीवार पर कुछ उत्तेजक और आपत्तिजनक सामग्री लिखी गई थी। जांच के बाद, हमने दो आरोपी व्यक्तियों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया है। जांच अभी भी जारी है, और अधिक जानकारी इकट्ठा होने पर हम और अपडेट प्रदान करेंगे। आरोपी अनुबंध आधारित कर्मचारी थे जो पिछले एक साल से कंपनी में काम कर रहे थे। आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत, हमने उन अन्य लोगों की भी पहचान की है जिन्होंने इस सामग्री को फैलाने का प्रयास किया है और उसके आधार पर पुलिस नोटिस भेजा है। फिलहाल हमने भित्तिचित्र लिखने के लिए ज़िम्मेदार लोगों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है।