संतकबीरनगर में हादसा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर

Update: 2025-03-28 11:56 GMT

संतकबीर नगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के चकदही के समीप शुक्रवार को सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दो की मृत्यु हो गई। जबकि तीसरे की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

मृतकों में एक की पहचान खलीलाबाद के बरदहिया बाजार निवासी 21 वर्षीया संदीप कुमार पुत्र श्याम विहारी, दूसरे मृतक की पहचान देवरिया गंगा निवासी 21 वर्षीय सूरज गौड़ पुत्र पुरुषोत्तम के रूप में हुई। जबकि घायल की पहचान गंगा देवरिया निवासी 22 वर्षीय सौरभ सिंह पुत्र राज बहादुर के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बरदहिया बाजार निवासी संदीप कुमार शुक्रवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल से देवरिया गंगा गांव निवासी अपने मित्र सूरज गौड़ तथा इसी गांव के सौरभ सिंह के साथ उनके उनके गांव देवरिया गंगा जा रहा था।

अभी वह खलीलाबाद धनघटा मार्ग पर स्थित चकदही गांव के समीप पहुंचा ही था तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने संदीप की मोटरसाइकिल पर जोरदार ठोकर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां रास्ते में ही संदीप और सूरज की मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल में पहुंचने पर सौरभ की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुईं है।

 

Similar News