कटक के निर्गुंडी के पास बड़ा रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं
ओडिशा: कटक के निर्गुंडी के पास ट्रेन दुर्घटना की खबर है। ट्रेन संख्या12551 कामाख्या एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। कटक स्टेशन छोड़ने के बाद मंगोली स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की B9 से B14 तक की बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है।