अयोध्या। जिला वालीबाल एसोसिएशन एवं सर्व समाज कल्याण समिति के तत्त्वावधान में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में विचार-गोष्ठी का आयोजन गायत्री ब्रह्मचर्य क्रीड़ा शंकुल (निकट-गोकुल भवन) प्रागंण मे किया गया।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि आरएसएस के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख मनोज कुमार व मुख्य वक्ता हनुमत निवास के महंत मिथिलेश नंदिनी शरण रहे।
जबकि विशिष्ट अतिथि महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महांत संजयदास, जी महाराज, हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंतदास, पूर्व महापौर रिषिकेश उपाध्याय, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्रीमती चंचल मिश्र, दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ रमाशरण अवस्थी, जिला वालीबाल संघ के संरक्षक निवर्तमान महानगर अध्यक्ष भाजपा अभिषेक मिश्र, क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष त्रिपाठी रहे।
अतिथियों ने रामलला की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के संयोजक जिला वालीबाल संघ एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक प्रियेश दूबे ने बताया कि अयोध्या जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों को लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें वालीबाल से सुरेश चतुर्वेदी, सालिकराम यादव, सालिकराम सुमन, कुश्ती के सीनियर खिलाड़ी मेवाराम यादव, क्रिकेट के प्रख्यात खिलाड़ी रहे रंगेश आचारी, कबड्डी एवं तैराकी जिला सचिव शिवकरन सिंह, बास्केटबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी अंशुमान पाठक, हैंडबाल के धर्मेंद्र सिंह, बैडमिण्टन के अंजनी गर्ग को स्मृतिचिन्ह देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। द्रोणाचार्य पुस्कार महाराजा इंटर कालेज शारीरिक शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए चदेश्वर पांडेय को दिया गया। युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के रूप में बास्केटबाल के उत्कृष्ट खिलाड़ी राहुल सिंह को सम्मानित किया गया। युवा खिलाड़ियों में टेनिस बाल क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुस्कान जायसवाल एवं ऋषिक तिवारी, वालीबाल से प्रिया माझी, आदर्श यादव, अंशुमान शुक्ल, कुश्ती से पुष्कर राज शुक्ला को युवा खेल प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
विक्रमादित्य महोत्सव समिति के संस्थापक सदस्य एवं आजीवन श्रीरामलीला के प्रबंधक रहे सदस्य बाबा शिवशंकरदास को मरणोपरांत अयोध्या गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
आयोजन सचिव पूर्व पार्षद रमाकांत पांडेय ने आगंतुकों का स्वागत किया। खिलाड़ी व पत्रकार प्रवीण तिवारी ने आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अयोध्या के वरिष्ठ खिलाड़ियों में कौस्तुभ आचारी, राजकुमार शुक्ल, श्याम जी, राजेश कुमार, रंजीत मौर्य, कौशलेंद्र शर्मा, निरंकार पाठक, शशांक पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, अवधेश मिश्र, वसीम खान, अजीत सिंह, मुकेश कुमार ठेकेदार, साजन भारती आदि उपस्थित रहे।