चंदौली/यूपी
कमालपुर: खबर जनपद चंदौली से है जहां आर के एम स्कूल में शनिवार को प्रबंधक अनिल मिश्रा के नेतृत्व में सम्मान समारोह व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु व पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व राधे कृष्ण के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।वार्षिकोत्सव में बच्चों ने देश भक्ति,आन लाइन कक्षा का मंचन, पंजाबी गीत पर जमकर धूम मचाया।
वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कला से उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मेरे ढोलना ना,सातों रे बहिनिया,मैने पायल है छनकाई, हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की,जो भक्त महाकाल का आदि गीत व सामूहिक नृत्य कर छात्रों में काफी वाहवाही लूटी।मुख्य अतिथि आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने कहा कि विद्यालय का वार्षिकोत्सव विद्यालय का प्रतिबिंब होता है। विद्यालय मे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है।आधुनिकता के दौर मे पुरानी सभ्यताओं को जीवंत रखने की जरुरत है।पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसके माध्यम से आप अब कुछ प्राप्त कर सकते है।शिक्षा को प्राप्त करने के लिए आपको ईमानदारी पूर्वक विद्यालय में आना होगा।विद्यालय एक ऐसा जगह है जहां आपके अंदर से अंधकार निकालकर प्रकाश देने का काम किया जाता है।प्रबंधक अनिल मिश्रा ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जा रहा है।आगे और भी बेहतर करने का प्रयास है।कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों को बुफे,अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर प्रबंधक अनिल मिश्रा,श्याम बलि सिंह, सुधांशु मिश्रा,अजीत मिश्र,चंद्रभान मौर्य, संजय मिश्रा, बांके सिंह, रामजी तिवारी, टप्पू सिंह,रितेश पांडेय,गणेश अग्रहरि,पप्पू अली, विकास गुप्ता आदि मौजूद रहे।संचालन वीरेंद्र तिवारी व राजेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।