सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं

Update: 2025-03-30 04:08 GMT

आज से देशभर चैत्र नवरात्रि का व हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हो रही है. आज से नौ दिनों तक लोग माता की आराधना करेंगे. देशभर मे इस उत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के लोगों को शुभकामनाएं दी है और उनके जीवन में सुख व समृद्धि की कामना की है.

सीएम योगी ने इस शुभ अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर कर प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा- 'नव संवत्सर, विक्रम संवत-2082 की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं! यह नव वर्ष आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे, आपके सभी संकल्प सिद्ध हों, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है.'

सीएम योगी ने दी नवरात्र उत्सव की बधाई

मुख्यमंत्री ने इस दौरान मां की आराधना करते हुए आगे लिखा- 'जय देवि महादेवि भक्तानुग्रहकारिणि, जय सर्वसुराराध्ये जयानन्तगुणालये.. जगद्धात्री जगदम्बा की आराधना-उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मां भगवती की अपार कृपा सभी पर बनी रहे, सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो.'

नवरात्रि के अवसर पर सीएम योगी ने कई अहम निर्देश भी जारी किए हैं. इस अवसर पर सभी जनपदों में 24 घंटे श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ कराने को कहा गया है. त्योहार के अवसर पर पूरे प्रदेश में निर्बाध रूप से 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं मंदिरों के आसपास मांस, अंडा की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

अयोध्या में भी चैत्र नवरात्रि उत्सव पर विशेष विधि विधान से पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया है. वहीं रामनवमी 6 अप्रैल को सूर्य की किरणों से भगवान रामलला का तिलक होगा. इस अवसर पर भारी संख्या में राम भक्तों के अयोध्या पहुंचने का अनुमान भी जताया गया हैं. 

Similar News