प्रयागराज महाकुंभ पर्व का 11वां दिन आज, सुबह से लाखों लोग कर चुके त्रिवेणी में स्नान

Update: 2025-01-23 02:22 GMT

प्रयागराज में जारी महाकुंभ पर्व का आज 11वां दिन है और संगम तट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सुबह से लाखों कल्पवासी त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। 13 जनवरी से अब तक महाकुंभ में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और इस संख्या के काफी आगे तक जाने का अनुमान है। विशेष रूप से मौनी अमावस्या को होने वाले दूसरे अमृत स्नान के मौके पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की उम्मीद जताई जा रही है। महाकुंभ में न सिर्फ भारत के, बल्कि विदेशी श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में सनातन धर्म के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं।

हजारों विदेशी श्रद्धालुओं कर चुके हैं संगम में स्नान

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच विदेशी साधु-संतों के शिविरों और अखाड़ों में भी ध्यान और साधना का माहौल बना हुआ है। अब तक 20 देशों के 10,000 से ज्यादा विदेशी श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ का यह धार्मिक आयोजन न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी आस्था और भक्ति की मिसाल प्रस्तुत कर रहा है। संगम की रेती पर आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम दिख रहा है, जहां लाखों लोग एक साथ डुबकी लगा रहे हैं और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले रहे हैं।

Mahakumbh 2025, Prayagraj, Kumbh Mela, Yogi Adityanath

Image Source : PTI

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों संग संगम में स्नान किया।

बुधवार को योगी कैबिनेट ने संगम में लगाई डुबकी

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मीटिंग के बाद संगम तट पर विधिवत पूजा-अर्चना की और मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने गंगा जल लेकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया और फिर गंगा आरती की। वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक पर सवाल उठाए हैं, जबकि उनकी ही पार्टी की विधायक पूजा पाल ने योगी सरकार की तैयारियों को सराहा है और इसे आस्था से जुड़ा हुआ मामला बताया है।

भाग्यश्री ने भी परिवार संग संगम में किया स्नान

महाकुंभ के इस विशाल आयोजन में फिल्मी सितारे भी अपनी आस्था व्यक्त करने पहुंचे हैं। अभिनेत्री भाग्यश्री ने अपने परिवार के साथ संगम में स्नान किया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी महाकुंभ पर्व में भाग लेने प्रयागराज पहुंचे और निरंजनी अखाड़ा में आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि से आशीर्वाद लिया। बता दें कि संगम क्षेत्र में चल रहे भंडारों में हर दिन लाखों श्रद्धालुओं को भोजन दिया जा रहा है, जिसमें इस्कॉन जैसे बड़े संगठन प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

Similar News