महाकुंभ-बिहार से प्रयागराज जा रही थी बस, गोरखपुर में डीसीएम से टक्कर- 13 घायल
बिहार के पटना से श्रद्धालुओं से भरी बस महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थी। इसी बीच सहजनवा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बिहार के पटना से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही बस का सहजनवा में रात लगभग 2:30 बजे हो गई दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 13 लोग घायल हो गए। सीहापार सीएचसी पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि सभी घायल वापस घर निकल गए। बस ने सहजनवां कट के पास डीसीएम में पीछे से टक्कर मारी थी। हादसे में डीसीएम भी मौके पर ही पलट गई थी।