प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश बंद किए जाने से चित्रकूट में 30 हजार से अधिक जाम में फंस गए है। प्रयागराज बरगढ़ बॉर्डर से लेकर भरतकूप तक जाम लगा हुआ है। श्रद्धालुओं को होर्डिंग एरिया में शिफ्ट करने के साथ वाहनों को खाली स्थान का पार्क कराया जा रहा है।
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बरगढ़ बॉर्डर में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह लगे हुए हैं। सभी थानों का अलर्ट कर दिया गया है। दूसरी ओर ट्रेनों को भी प्रयागराज जाने से रोक दिया गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस को भरतकूप रेलवे स्टेशन में खड़ा कराया गया है। यह ट्रेन 5:00 से यहां पर खड़ी है।