देवरिया- चर्चित 41-41 गैंग के 4 सदस्यों की सड़क हादसे में मौत, 1 सदस्य हादसे के बाद भाग निकला
चारों युवक एक पार्टी में शरीक होकर वापस लौट रहे है। लौटते वक्त एक ही बाइक पर चारों युवक सवार थे। चर्चित 41- 41 गैंग के पांच सदस्य सोमवार की देर रात कुशीनगर क्षेत्र में भोजन कर दो बाइक पर पांच युवक हेतिमपुर टोल प्लाजा की तरफ निकले थे। इसी दौरान सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई।
महुआडीह थानाक्षेत्र के हेतिमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चर्चित 41-41 गैंग के चार सदस्यों की मौत हो गई। चारों एक ही बाइक पर सवार थे।
मृत बाइक सवार चार साथियों में कुशीनगर के कसया कोतवाली के भैंसहा गांव निवासी अतुल सिंह (18), भैंसहा, हाटा कोतवाली के शहबाजपुर के पिंटू गोंड (23), हाटा के चकनारायणपुर निवासी अंकित गोंड (21) व हाटा के नारायणपुर के नितेश (20) शामिल रहे।
चारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बात की जानकारी पर पहुंची महुआडीह पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर शव मोर्चरी में भिजवा दिया। हादसे की वजह से हाइवे का दक्षिणी लेन जाम हो गया। इससे आवागमन करीब एक घंटे तक बाधित रहा।
चार युवकों की हुई मौत से लोग सहम उठे
पुलिस मामले में मंगलवार को आवश्यक कार्रवाई कर शवों का पोस्टमार्टम कराया। चारों एक पार्टी में शरीक होकर वापस लौट रहे है। लौटते वक्त एक ही बाइक पर चारों युवक सवार थे। चर्चित 41- 41 गैंग के पांच सदस्य सोमवार की देर रात कुशीनगर क्षेत्र में भोजन कर दो बाइक पर पांच युवक हेतिमपुर टोल प्लाजा की तरफ निकले थे।
मृतक चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। वह आगे चल रहे थे। दूसरी बाइक पर सवार युवक पकडीहवा गांव का रहने वाला है। हादसे के बाद वह भाग निकला। पुलिस उसके वहां जाकर पूछताछ की।