लखनऊ: शहर के इन 83 अवैध अपार्टमेंट पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस हुई जारी; जानिए कौन से बिल्डिंगें जाएंगी गिराई

Update: 2025-01-29 16:52 GMT

लखनऊ शहर के उदयगंज के क्ले क्वॉयर अपार्टमेंट सहित शहर में बने 83 अवैध अपार्टमेंटों को ध्वस्त करने की तैयारी है। एलडीए ने इन सभी में कब्जा खाली करने के लिए 15 दिन का नोटिस दिया है। ये सभी अपार्टमेंट बीते 20 वर्षों के दौरान बने हैं। इनमें लोग रह भी रहे हैं। अवैध निर्माण को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती को देखते हुए एलडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की तैयारी की है।


जिन 81 अवैध अपार्टमेंट को गिराए जाने के लिए एलडीए ने नोटिस जारी किए हैं, वो शहर के अलग अलग इलाकों में बने हैं। एलडीए से इनके मानचित्र पास नहीं हैं। पूर्व में भी एलडीए इनको ध्वस्त करने के आदेश जारी कर चुका है। किसी का ध्वस्तीकरण आदेश साल 2002 का है तो किसी का 2010 और 2012 का, लेकिन तब एलडीए ने कार्रवाई नहीं की।


अवैध अपार्टमेंटों को चिह्नित करने का काम एलडीए ने वर्ष 2012 में दायर एक जनहित याचिका के बाद 2014 में किया था। उस समय सूची तो बनी मगर ध्वस्तीकरण नहीं किया गया। जानकारों का कहना है कि उस समय एलडीए ने कागजी खानापूरी के लिए उदयगंज के क्ले स्क्वॉयर अपार्टमेंट में कुछ निर्माण तोड़ा था। हालांकि इसके बाद फिर कोई कार्रवाई नहीं की।


अब गोमती नगर के विभूति खंड में एक बिल्डिंग में अवैध निर्माण के मामले में हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई है। एलडीए अफसरों को अब कार्रवाई का डर सता रहा है। इसी डर में करीब 10 साल पहले बनी अवैध अपार्टमेंटों की सूची फिर से निकाली गई है। इन्हें फिर से ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें कोई अपार्टमेंट चार मंजिला है तो कोई पांच से छह मंजिला।

फ्लैट खरीददारों को नहीं मिलेगा कोई मुआवजा

जिन अपार्टमेंट को एलडीए ढहाएगा, उनमें रहने वाले के लिए एलडीए कुछ नहीं करेगा। न तो उनको कोई मुआवजा दिया जाएगा, न ही विस्थापित के तौर पर कोई जगह रहने के लिए दी जाएगी। एलडीए के एक अफसर ने कहा कि यह अवैध बिल्डिंग का मामला है। इसके लिए वो जिम्मेदार हैं जिन्होंने फ्लैट बनाकर बेचे और खरीदे। जो रह रहे हैं वह उस बिल्डर से बात करें, जिससे फ्लैट खरीदा है।

800 फ्लैटों में रहने वालों पर आफत

एलडीए ने जो 83 अपार्टमेंट अवैध घोषित किए हैं, उनमें करीब 800 फ्लैट हैं, जिनमें परिवार रह रहे हैं। ऐसे में एलडीए का नोटिस 800 परिवारों के लिए आफत है। उनका पैसा तो डूबेगा ही, आशियाना भी छिन जाएगा।

इंजीनियरों की मिलीभगत से बने अवैध अपार्टमेंट

अवैध अपार्टमेंट के निर्माण में एलडीए के इंजीनियर और अफसरों की मिलीभगत रही है। जानकारों का कहना है कि मोटी रकम लेकर एलडीए के इंजीनियर ने इनको बनने दिया। करीब दो महीना पहले अवैध निर्माण कराने के मामले में 16 इंजीनियर आरोपी पाए गए। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भी भेजी गई, मगर दो इंजीनियरों के निलंबन के अलावा किसी अन्य पर शासन स्तर से कार्रवाई नहीं हुई।

83 अपार्टमेंटों के लिए इन्हें भेजा गया है नोटिस

- नजमी राजा बाजार रस्तोगी टोला चौक,

- अब्बास प्रकाश सिनेमा के पीछे नक्खास,

- मारुफ खां बाल्दा रोड गहना गार्डेन चौक,

- बिलकिस बानो चौक,

- फैज अहमद बुनियाद बाग सहादतगंज,

- अनीश व जमशेद शीश महल ठाकुरगंज,

- नूरजहां नेपियर रोड दो हरदोई रोड ठाकुरगंज,

- अनीस व जमशेद शीश महल सहादतगंज,

- अहमद अली तंबाकू वाले अब्दुल अजीज रोड चौक,

- अनवर भाई अब्दुल अजीज रोड चौक,

- ताज आर हिना सैयद मेहंदी अब्बास,

- आगामीर वजीरगंज,

- अरशद भदेवा सेंट जूलियस स्कूल के पास बाजार खाला,

- आमिर जहरा कॉलोनी डजल आइस फैक्ट्री के सामने ठाकुरगंज,

- मुसर्रत हुसैन हुसैनाबाद शीश महल ठाकुरगंज,

- सबा आब्दी शीश महल ठाकुरगंज,

- सिटी स्क्वायर तुलसीदास मार्ग चौक,

- हरी कपूर मनोहर नगर कॉलोनी सरफराजगंज,

- मंजूश्री अपार्टमेंट तहसीन गंज चौराहा ठाकुरगंज,

- ताज एनक्लेव कॉम्प्लेक्स तुलसीदास मार्ग चौक,

- रफत हरदोई रोड ठाकुरगंज,

- अब्बास अपार्टमेंट तुलसीदास मार्ग,

- अजमत नादान महल रोड,

- रियाज तायल विहार हैदरगंज तिराहा,

- डॉ शकील तायल विहार हैदरगंज,

- एन के सिंह टीजी नॉर्थ बिहारी मार्ग सिविल लाइन हैदराबाद,

- सलमान समदी न्यू सिविल लाइन हैदराबाद,

- इम्तियाज अहमद दीनदयाल गुप्ता मार्ग न्यू हैदराबाद,

- सिराज इकबाल एफआई बिल्डर ब्लूम फाउंडेशन अपार्टमेंट के पीछे न्यू हैदराबाद,

- सुमित अग्रवाल स्वाति अग्रवाल न्यू हैदराबाद,

- राजेश मौर्य अजीत मौर्य न्यू हैदराबाद,

- संजीव अग्रवाल प्रकाश चौरसिया न्यू हैदराबाद,

- आदित्य प्रकाश साहिल न्यू हैदराबाद,

- सिराज मेंहदी न्यू हैदराबाद बंदी हाउस,

- एलए चटर्जी टीजी नार्थ न्यू हैदराबाद,

- अरुण कुमार अग्रवाल टी जी नार्थ न्यू हैदराबाद,

- जियाउर रहमान एवं इम्तियाज अहमद, न्यू हैदराबाद,

- निसार अहमद पार्ट बी न्यू हैदराबाद,

- रमेश चंद्र शर्मा आदि पार्ट न्यू हैदराबाद,

- अनीता अरोड़ा न्यू हैदराबाद,

- अशोक कुमार अग्रवाल पार्ट न्यू हैदराबाद,

- रुक्मणी सिंह विनीत खंड गोमती नगर,

- दाउद अहमद व सिम्मी विजय खंड गोमती नगर,

- मनीष एवं आरती वर्मा चंद्रलोक कॉलोनी,

- सुशील कुमार अग्रवाल ओम संतोष कुमार अग्रवाल 61 रविंद्र गार्डन,

- कुणाल गुप्ता डी 1 सेक्टर एफ अलीगंज,

- अवनीश कुमार सिंह चंद्रलोक कॉलोनी अलीगंज,

- कंचन सेक्टर एफ अलीगंज,

- अरशद फारुकी सेक्टर ई अलीगंज,

- राजेश यादव सेक्टर जी अलीगंज,

- सुधाकर देव सेक्टर जी अलीगंज,

- मेवाराम सेक्टर ए सीतापुर रोड,

- आदेश कुमार एवं सर्विस कुमार टी जी नॉर्थ निराला नगर,

- छाया देवी आशा अपार्टमेंट सेक्टर सी महानगर,

- नीरज रस्तोगी फैजाबाद रोड महानगर,

- कीर्ति कुमार भंडारी महानगर,

- ललित श्रीवास्तव मल्हार अपार्टमेंट सेक्टर ए महानगर,

- मोहन दास लधानी सेक्टर ए महानगर,

- अरविंद कुमार त्रिपाठी सेक्टर ए महानगर,

- राम अवतार अग्रवाल सेक्टर सी महानगर,

- अन्नपूर्णा अपार्टमेंट पीके कंस्ट्रक्शन अयोध्या रोड,

- अशोक अग्रवाल सिल्वर लाइन अपार्टमेंट बाबू बनारसी दास कॉलेज के सामने,

- सरोज अग्रवाल उत्तरधौना चिनहट,

- विमला देवी सेक्टर के महानगर,

- रमेश चंद्र अग्रवाल सेक्टर के महानगर,

- राजेंद्र कुमार अग्रवाल सेक्टर सी महानगर,

- कांजी अजमल हुसैन सेक्टर सी महानगर,

- विनय कुमार दत्त सेक्टर ए महानगर,

- वली उल्लाह शादाब कॉलोनी खुर्रम नगर,

- इम्तियाज अहमद गोखले विहार मार्ग,

- अजय गुप्ता गोखले विहार मार्ग,

- अजीम खान बी एन रोड,

- दिनेश्वर दयाल सेंट गोमती एंक्लेव,

- इमरान सिद्दीकी खलीक अहमद बी एन रोड,

- सरोजनी देवी सेठ 7 बटलर रोड तिलक मार्ग,

- श्यामलाल जगवानी अमीर नगर मोती नगर,

- अशरफ अली जगत नारायण रोड वजीरगंज,

- सैयद मोहम्मद नासिर श्रीमती जमाल हैदर जगत नारायण रोड वजीरगंज,

- नसीम अहमद जरीना खातून जगत नारायण रोड,

- विजय शंकर सिंह 47/1 क्ले स्क्वॉयर,

- कृष्ण मोहन विडोलिया प्लाट नंबर-41 क्ले स्क्वॉयर कबीर मार्ग।

Similar News