विधायक प्रतिनिधि ने 900 यात्रियों को प्रयागराज किया रवाना

Update: 2025-01-23 02:47 GMT


आशुतोष शुक्ल बस्ती

हर्रैया विधायक अजय सिंह द्वारा चलाई जा रही निशुल्क महाकुंभ यात्रा की 15 वर्षों को खतम सराय से विधायक प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि पंडित सरोज मिश्रा ने बताया की यात्रा के पांचवें चरण में आज 15 वसों को रवाना किया गया है। जिसमें लगभग 900 तीर्थ यात्री शामिल थे ।उन्होंने बताया कि विधायक का यह प्रयास सराहनीय है और पूरे कुंभ यह अभियान इसी तरह से चलता रहेगा। ताकि किसी को भी महाकुंभ तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न उत्पन्न होने पाए।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पंडित सरोज बाबा के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता बलराम सिंह, परशुरामपुर प्रमुख प्रतिनिधि,श्रीश पान्डेय ,अखिलेश सिंह प्रधान ,कौशलेंद्र सिंह प्रधान मुन्ना सिंह प्रधान ,अमरनाथ सिंह, कौशलाधीष पान्डेय, देव दीपक पाण्डेय,पप्पू पान्डेय ,भगवान बाबा,राजन पान्डेय, बीरू सिंह, लवकुश वर्मा,जग्गू सिंह,दुर्गेश सिंह, विनोद गुप्ता, मनोज पाण्डेय , अंकित चौधरी, विनोद गुप्ता , नंदलाल, दुर्गेश सोनकर सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे!

Similar News