यूपी में अब गोवध करने वालों पर होगी गुंडा एक्ट व गैंगस्टर की कार्रवाई, DIG ने जारी किए निर्देश
मऊ। आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में विभिन्न पहलुओं पर सावधानी बरतने का निर्देश दिए। कहा कि आगामी होली व ईद पर्व के मद्देनजर हर तरफ पुलिस की पैदल गश्त व पिकेट पर सर्तकता और बढा दिया जाए। अवांछनीय तत्वों पर कड़ी नजर रखें।
अवांछनीय तत्वों को किसी भी प्रकार से सक्रिय नहीं होने देना है। इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर भी हमारी कड़ी निगरानी होनी चाहिए। कहा कि लोग उल्लास व उमंग पूर्वक त्योहार मना सकें इसकी जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है।
गोवध करने वालों पर हो गुंडा एक्ट की कार्रवाई: डीआइजी
उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि गोवध करने वालों पर गुंडा एक्ट व गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाए। कहा कि गंभीर घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा पल-पल की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देते रहें। कहा कि हमें किसी भी कार्य में शिथिलता नहीं बरतना है। इसमें जनशिकायतों, आइजीआरएस से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अतिशीघ्र किया जाए।
उन्होंने माहतों को निर्देशित किया कि त्योहारों के मद्देनजर अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय हो जाते हैं। हमें उन्हें कामयाब नहीं होने देना है। इसके साथ ही उन्होंने लूट, महिला हिंसा सहित अन्य अपराधों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।
इसके पश्चात पुलिस लाइन स्थित पुलिस प्रशिक्षण, जेटीसी व आरटीसी बैरक का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी पांडेय आदि मौजूद थे।
होली पर डीजे बजाने पर रहेगी रोक
आगामी होली पर्व को लेकर बुधवार को दोहरीघाट व चिरैयाकोट में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान होलिका दहन और होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने का लेकर विचार-विमर्श किया गया।
चिरैयाकोट संवाद सूत्र के अनुसार आगामी होलिका दहन और होली पर्व को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ थाना परिसर में बैठक की गई। इस दौरान पीस कमेटी के सदस्यों ने राष्ट्रीय इंटर कालेज के पीछे होलिका दहन स्थल पर अवैध कब्जा करने का मुद्दा छाया रहा।
इसको लेकर थाना प्रभारी योगेश यादव ने कहा कि मामले की जांच कर अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। कहा कि डीजे बजाने और ज्वलनशील रंगों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर है।
दोहरीघाट संवाद सूत्र के अनुसार होली पर्व को लेकर थाना परिसर में उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें पीस कमेटी के सदस्यों के साथ शांति व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सीओ दिनेश दत्त मिश्रा ने कहा कि होली के दिन किसी प्रकार का हुडदंग और गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।