370 हटाया-चुनाव कराया अब बारी PoK की… जयशंकर ने बताया कश्मीर पर भारत का बड़ा प्लान

Update: 2025-03-06 01:51 GMT

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने 6 दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड दौरे पर हैं. यहां वे कई नेताओं से मुलाकात और कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. बीते दिन लंदन में एक कार्यक्रम में कश्मीर के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने भारत का पूरा प्लान बता दिया. इस प्लान को सुनने के बाद पाकिस्तान का तिलमिलाना तय है.

लंदन के चैथम हाउस में कश्मीर मुद्दे पर सवाल पूछा तो डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) की वापसी से कश्मीर मुद्दा पूरी तरह से हल हो जाएगा.

क्या है कश्मीर पर एस जयशंकर का प्लान?

कश्मीर मुद्दों पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा अपना पूरा प्लान बताया. उन्होंने कहा कि हम स्टेप-बाई-स्टेप काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कश्मीर में हमने इसके अधिकांश मुद्दों को हल करने में अच्छा काम किया है. मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 को हटाना एक कदम था. फिर, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था.

सरकार के इस प्लान से कश्मीर में बहुत बदलाव देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि तीसरा कदम कश्मीर में 370 के बाद चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ.

विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर के उस हिस्से की वापसी है, जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है. जब यह हल हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कश्मीर का मसला हल हो जाएगा.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिले जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार शाम लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर शेयर की हैं. दोनों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा हुई.

जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, हमारे द्विपक्षीय, आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ाने पर चर्चा की. पीएम स्टार्मर ने यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के दृष्टिकोण को भी साझा किया.

Similar News