'हादसे से बहुत दुखी हूं, घायलों की हर संभव की जाएगी मदद', भगदड़ के बाद आया PM मोदी का पहला बयान
नई दिल्ली। प्रयागराज के संगम क्षेत्र में मंगलवार रात भगदड़ मच गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। इस घटना की पल-पल की जानकारी पीएम मोदी को दी जा रही है। सीएम आदित्यनाथ योगी ने बताया कि सुबह से चार बार पीएम मोदी उनसे बातचीत कर हालात की जायजा ले चुके हैं।
लोगों की हर संभव मदद की जा रही है: पीएम मोदी
वहीं, पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए एक्स हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा,"प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।"