मंगल ग्रह का कर्क राशि में प्रवेश, किन राशि वालों को होगा फायदा : निधि मिश्रा ज्योतिषाचार्य
निधि मिश्रा ज्योतिषाचार्य
मंगल का गोचर में राशि परिवर्तन 2 जून की सुबह 8:10 पर हुआ है मंगल कर्क राशि में निश्चित होते हैं मंगल यहां कर्क में 2 जून से लेकर 15 जुलाई तक स्थित रहेंगे मंगल की चतुर्थ दृष्टि तुला राशि पर है तथा सप्तम दृष्टि मकर राशि पर है और अष्टम दृष्टि कुंभ राशि पर है मंगल कि यहां समसप्तक योग शनि के साथ बन रहा है जो कि हिंसा उपद्रव तथा प्रशासनिक और राजनीतिक फेरबदल को भी दर्शाता है यह परिवर्तन पराक्रम की कमी तथा आलस्य की वृद्धि को दर्शाता है वही क्रोध और जल्दबाजी की प्रवृत्ति को बढ़ाने वाला है आइए जानते हैं यह मंगल का गोचर में राशि परिवर्तन प्रत्येक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
मेष राशि:
मंगल आपके लग्नेश हैं यह परिवर्तन आपके चतुर्थ भाव में हो रहा है आपको इस अवधि में 45 दिन तक कोई भी भूमि व भवन आदि में निवेश नहीं करना है मंगल की उच्च दृष्टि आपके कर्म भाव पर कर्म क्षेत्र में विस्तार तथा प्रमोशन आदि के योग बना रही है अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान दें यह समय कुछ आलस्य की प्रवृत्ति को बढ़ाने वाला होगा वही जीवन साथी के साथ आपके प्रेम तथा सामंजस्य में वृद्धि होगी पार्टनरशिप के लिए समय सकारात्मक है!
वृष राशि:
मंगल आपके सप्तम भाव तथा द्वादश भाव के स्वामी ग्रह होकर तृतीय भाव में निश्चित हो रहे हैं यहां पराक्रम की कमी आएगी तथा भाई बहनों में अनुबंध के योग बन रहे हैं यह परिवर्तन आपके भाग्य में वृद्धि कर आने वाला है आपको भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा यह गोचर परिवर्तन आपके शत्रुओं को परास्त कर आने वाला होगा और रोग से मुक्ति दिलाने वाला होगा जीवन साथी से आपका प्रेम में वृद्धि होगी!
मिथुन राशि:
मंगल का राशि परिवर्तन आपके द्वितीय भाव में हो रहा है यह परिवर्तन वाणी में कुछ कटुता में वृद्धि करा सकता है साथ ही कुटुंब में कुछ वाद-विवाद कराने वाला होगा वही पैतृक संपत्ति से लाभ दिलाने वाला है संतान पक्ष से अच्छी खबर आपको प्राप्त हो सकती है इस समय वाणी में कुछ जल्दबाजी की प्रवृत्ति आ सकती है इसलिए वाणी को अवश्य संयमित रखें स्वास्थ को लेकर थोड़ा सावधान रहें!
कर्क राशि:
मंगल का राशि परिवर्तन आपके लग्न में होगा यह क्रोध को बढ़ाने वाला होगा आपके रिश्तो में समस्या उत्पन्न हो सकती है साथ ही आपके स्वभाव में धैर्य की कमी आपको महसूस होगी मंगल ग्रह आप ही कैरियर के दृष्टिकोण से अच्छा है तथा यह समय पिताजी के स्वास्थ्य को लेकर बेहतर है और पिताजी का सहयोग आपको प्राप्त होगा इस समय आप कार्य क्षेत्र से आर्थिक लाभ उठा सकते हैं और पार्टनरशिप क्यों और आप अपना मन बना सकते हैं!
सिंह राशि:
मंगल का राशि परिवर्तन आपके द्वादश भाव में हो रहा है यह अनिद्रा को बढ़ाने वाला तथा साथ ही वाद-विवाद को बढ़ाने वाला होगा आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है तथा व्यर्थ की यात्राओं से बचें सुखों में कमी लगेगी भूमि भवन वाहन आदि के निवेश से बचें माता जी के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें वाणी में कटुता ना आने दे! ब्लड प्रेशर की समस्या उत्पन्न हो सकती है!
कन्या राशि:
मंगल का राशि परिवर्तन आपके एकादश भाव में होगा आप इस अवधि में आर्थिक लाभ तथा आय के स्रोत को बढ़ाने में लग जाएंगे परंतु ध्यान दें यह आय के स्रोत आप सही दिशा से कमाए पराक्रम में वृद्धि होगी भाई बहनों का सहयोग मिलेगा रोग ऋण तथा शत्रु पक्ष से अवश्य सावधानी रखें! संतान पक्ष से सुखद समाचार आपको प्राप्त होगा!
तुला राशि:
मंगल का राशि परिवर्तन आपके दशम भाव में होगा यह परिवर्तन आपकी सुखों में वृद्धि कराने वाला तथा मन में उत्साह की वृद्धि कर आने वाला है द्वितीय तथा सप्तम भाव के स्वामी हैं मंगल कार्य क्षेत्र में कोई परिवर्तन ना करें इस समय कार्यक्षेत्र में बहुत सजग रहें तथा पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें पद प्रतिष्ठा मान सम्मान में कमी आ सकती है सजग रहें!
वृश्चिक राशि:
मंगल ग्रह आपके लगन भाव के स्वामी ग्रह होकर आपके भाग्य भाव में आएंगे यह परिवर्तन आपके लिए अच्छा रहेगा भाई बहनों का सहयोग मिलेगा पराक्रम में वृद्धि होगी खर्चों तथा व्यर्थ की यात्राओं से वृद्धि हो सकती है इससे बचे स्वास्थ्य का ध्यान दें खुद के व्यक्तित्व का ध्यान दें और वाद-विवाद से अवश्य बचे!
धनु राशि:
मंगल का राशि परिवर्तन आपके अष्टम भाव में होने से रक्त संबंधित स्वास्थ्य की समस्या उत्पन्न हो सकती है पैतृक संपत्ति में वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है प्रेम संबंधों में सामंजस्य बना कर चले विदेश से कोई कार्य समय ना करें खर्चे बढ़ेंगे संपत्ति में निवेश या संपत्ति काव्य करने से बचें संतान पक्ष का भी ध्यान दें!
मकर राशि:
मंगल का राशि परिवर्तन आपके सप्तम भाव में होगा वैवाहिक जीवन में समस्या उत्पन्न हो सकती है तथा पार्टनरशिप या साझेदारी में भी समस्या उत्पन्न हो सकती है खुद के स्वभाव में अहंकार में वृद्धि हो सकती है माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान दें गुप्त धन लाभ हो सकता है आपके स्वभाव में धैर्य अवश्य रखें और जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें आय के स्रोत बढ़ेंगे परंतु धन का वे ना होने दें कानूनी वाद-विवाद में!
कुंभ राशि:
मंगल का राशि परिवर्तन आपके षष्ठ भाव में होगा आय के स्त्रोत कैरियर से बढ़ेंगे शत्रु तथा प्रतिद्वंदी आपके परास्त होंगे यात्राओं से लाभ मिलेगा इस समय आप ऋण देने और लेने से बचें स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह परिवर्तन अनुकूल है किसी कानूनी वाद-विवाद में ना फंसे!
मीन राशि:
मंगल का राशि परिवर्तन आपके पंचम भाव में होगा यह भाग्य का साथ दिलाएगा तो रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे कार्यों में गति आएगी संतान पक्ष को लेकर सजग रहें उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें आप कोई भी निर्णय सोच समझ कर लें तथा किसी से सलाह ले ले आर्थिक सुदृढ़ता बढ़ेगी तथा आय के स्रोत में वृद्धि होगी!