पुलिस को अपने पक्ष मे करने की मायावती ने चली चाल, हुई कामयाब

Update: 2017-02-09 13:35 GMT

उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने के लिए बसपा प्रमुख मायावती ने जो चाल चली है, उससे एक बार फिर पलड़ा बसपा की ओर झुकता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस वेल्फेयर को मायावती ने यह आश्वासन दिया कि यदि उनकी सरकार आई, तो पुलिस वालों की सभी समस्याओं का समाधान मैं करूंगी। इससे पुलिस वेल्फेयर ने कहा कि पुलिस वाले बसपा के पक्ष मे मतदान करें। यदि पुलिस वालों ने सचमुच इसमे रुचि ली, तो आने वाले सामी मे बसपा की सरकार बनेगी ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News