मेरठ मे दलितों ने अपना नाम लिस्ट मे न होने पर किया हँगामा

Update: 2017-02-11 05:58 GMT

सिवालखास विधानसभा के बूथ न. 311 पर दलितों ने जम कर हँगामा काटा। जैसे ही दलित वोट देने के लिए यहाँ पहुंचे, तो उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब मिला। ऐसा करीब करीब 300 दलित मतदाताओं के संग हुआ। इसके बाद इन लोगों ने जम कर हँगामा काटा। वे वोट डालने की जिद कर रहे थे। प्रशासन ने उनके विरोध को संज्ञान मे लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहा है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News