काले धन का आज तक नरेंद्र मोदी ने हिसाब नहीं दिया – डिम्पल यादव

Update: 2017-02-12 11:07 GMT

सीतापुर की हरगाँव विधानसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धर्मपत्नी एवं कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए नरेंद्र मोदी ने इस देश को लाइन मे लगवा दिया। लेकिन अभी तक मोदी जी ने यह नहीं बताया कि कितना काला धन आया। इस भाषण का कानों सुना हाल तुरंत हमारे संवाददाता शेखर यादव ने सुनाया ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News