चुनाव के पहले हुये पारिवारिक घमासान पर बीबीसी संवाददाता के एक सवाल का जवाब देते हुये अखिलेश ने कहा कि शायद समय और भाग्य पर किसी का वश नहीं होता है। कुछ घटनाएँ जीवन मे अपने हिसाब से घटती हैं और हम सब उसी के हिसाब से चलने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही इस पारिवारिक घमासान मे भी हुआ। लेकिन मुझे लगता है कि इस चुनाव का इसका कोई असर नहीं होने वाला है, जनता यह जानती है कि समाजवादी पार्टी ने उसके लिए क्या किया है ?
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव