हम तो पीएम भी बनने जा रहे थे, लेकिन अपने लोगों ने ही काम खराब किया।''

Update: 2017-02-13 11:48 GMT
इटावा.मुलायम सिंह यादव ने कहा, ''जब शिवपाल को मंत्री पद से हटना पड़ा, उस समय हमने देखा। हम कुछ कह नहीं सकते, सरकार अपनी है, लड़का भी अपना है। अखिलेश मेरा बेटा है, लेकिन जिद्दी है। जिद करके मुझसे सारे काम करा लेता है।

इटावा में शिवपाल के समर्थन में कैम्पेन करने पहुंचे मुलायम ने कहा, ''जसवंतनगर सीट हमेशा से सपा की रही है। इस बार भी शिवपाल को जिताएं।''
'जसवंतनगर ने मुझे बहुत बड़ा नेता बनाया है। हम तो पीएम भी बनने जा रहे थे, लेकिन अपने लोगों ने ही काम खराब किया।''
आखिरी सांस तक नेताजी के साथ
वहीं, जसवंतनगर में मीटिंग के दौरान शिवपाल यादव ने कहा, ''मैं आखिरी सांस तक नेताजी के साथ हूं।''

Similar News