विवाह पर चुनाव पड़ा भारी, नही मिल रही है छुट्टी

Update: 2017-02-13 16:01 GMT

लखनऊ, यदि किसी व्यक्ति की शादी हो, और उसकी ड्यूटी चुनाव मे लग जाये, तो उसके दिल पर क्या बीतेगी ? ऐसा ही एक वाकया लखनऊ मे हुआ है। जिस दिन आशीष गुप्ता की शादी है, उसी दिन लखनऊ मे चुनाव मे उनकी ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए वे अपने शादी का कार्ड लेकर अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई अधिकारी उनकी ड्यूटी काटने की जहमत नहीं उठा रहा है। दरअसल अधिकारियों को छुट्टी देने मे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उसके स्थान पर किसकी ड्यूटी लगे, इसकी उन्हे तलाश है। ध्यातव्य है कि 19 को लखनऊ मे वोट पड़ने हैं और 20 तारीख उन्हे घोड़ी पर चढ़ कर विवाह करने जाना है।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News