बेहतर किसानी के लिए हर इंतजाम हमने किए – शिवपाल सिंह

Update: 2017-02-15 12:52 GMT

इटावा, जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक शिवपाल सिंह यादव अपनी विधानसभा क्षेत्र के अपूरपुरबेरबिरसिंहपुरलखनपुरपाठकपुरा और खेड़ा बुजुर्ग आदि गांवों का दौरा किया, लोगो के घर – घर गए,आगामी 19 फरवरी को सायकिल का बटन दबाने की अपील की और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में हमने ही इन गांवों में जनसुविधाएं देने का काम किया। लोक निर्माण विभाग का मंत्री रहते हुए हमने पूरे जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया। इसके अलावा नौकरियां भी सबसे ज्यादा मेरे कार्यकाल में ही मिल सकी। हमारी सरकार ने 13 हजार लेखपालों की भर्ती कराई। हमने किसानों को कभी खाद व बीज की कमी नहीं होने दी। खाद व बीज का दाम जहां सस्ता कराया वहीं उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई। हमारी सरकार के समय में जब चाहो जितनी चाहो के आधार पर खाद व बीज उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि नहरों और रजवाहों की सफाई हमारी ही सरकार की देन है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही नहरों की खुदाई करवाई। इससे दो फायदे हुए। एक तो नहरों में जब बरसात के समय पानी ज्यादा हो जाता था तब वह खेतों में नहीं भरा जिससे फसल खराब नहीं हुईदूसरा सिंचाई के लिए हमेशा पानी की उपलब्धता बनी रही। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पहले किसानों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए सालों तक तहसीलों में बैठे लेखपालोंकानूनगो और तहसीलदारों के चक्कर काटने पड़ते थे इसलिए वर्षों से लंबित राजस्व संहिता को मैंने ही लागू कराया ताकि किसानों को उनके दरवाजे पर न्याय दिलाया जा सके।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News