हमारी बनाई बेहतरीन सड़कों पर 90-100 से ज्यादा स्पीड से मत चलना – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-16 07:31 GMT

मैनपुरी के करहल विधानसभा के आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमने आपके क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश मे अच्छी सड़कें बनाई है। आपके यहाँ से एक्स्प्रेस वे भी गुजर रहा है। यह हिंदुस्तान की सबसे बेहतरीन सड़क मे से एक है। लेकिन अच्छी सड़क मिलने का मतलब यह नहीं होता है कि आप चाहते जितनी स्पीड मे गाड़ी चलाएं। मेरा सभी नौजवानो से अनुरोध है कि आप 90-100 की स्पीड से जायदा अपनी गाडियाँ मत दौड़ना ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News