प्रदेश का विकास अब रुकेगा नही, बढ़ता ही जायेगा -शैलेन्द्र यादव "ललई"

Update: 2017-02-17 14:09 GMT
उत्तर प्रदेश सरकार मे ऊर्जा नियोजन मंत्री शैलेन्द्र यादव "ललई "अपने विधानसभा शाहगंज   परिवार को निरंतर इसी भाँति उन्नति-तरक्की के पथ पर आगे ले चलते रहने के लिये बड़ागाँव, सुरीश ,कौडिया ,अहमदनगर छताईमोड़ ,दीपाईपुर ,पडियावा ,मंडवा ,कोरवलिया,रसूलपुर  मे  आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित कर तथा दर्जनों गाँवों में भ्रमण कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया।  हर जगह लोगों ने बस सहमति में आश्वासन रूप एक ही शब्द अपने-अपने तरीके से दुहराया , शाहगंज अब रुकेगा नही, मा. अखिलेश यादव जी के साथ चलेगा तरक्की करता जायेगा । 

मा मंत्री जी शाहगंज कस्बा मे चौरसिया समाज कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा की उत्तर प्रदेश का विकास अब रूकेगा नही बढ़ता ही जायेगा प्रदेश को अब ऐसा विकास पुरुष मुख्यमंत्री मिला है जो सिर्फ विकास की बात करते है मा मंत्री ने कहा की मै आश्वस्त कराता हूँ आपका यह विश्वास कभी भी कमजोर नही होने दूंगा, आपके आशीर्वाद और विश्वास से बढ़कर शाहगंज  को आगे बढ़ाने का काम करने में यदि जरूरत पड़ी तो अपने लहू का एक-एक कतरा कुर्बान करने से पीछे नही हटूंगा ।

उक्त अवसर पर संजय यादव  एडवोकेट शाहगंज ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव 'गल्लू' समाजवादी पार्टी व काँग्रेस के कार्यकर्ता नेतागण और भारी संख्या मे गाँव के लोग उपस्थित रहे ॥
✍🏻✍🏻✍🏻
जय प्रकाश यादव

Similar News