ना तो मैंने कभी किसी के विरुद्ध साजिश की और ना ही कभी किसी के विरुद्ध छल किया – शिवपाल सिंह यादव
चौपुला पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं वह केवल नेताजी मुलायम सिंह यादव और क्षेत्र की जनता की वजह से हूं। ना तो मैंने कभी किसी के विरुद्ध साजिश की और ना ही कभी किसी के विरुद्ध छल किया। मैंने कभी किसी का अपमान भी नहीं किया। कल अपने भतीजे अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देने की गरज से यह बात कही। इसके पहले जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सिसहाट, नगला विधी, फुलरई, परसौआ, नगला नरिया, उसरई, भालासैया, भाउपुर, रनुआ, लाखौर, आलई और चैपुला गांवों मे घर-घर जाकर वोट मांगा ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव