मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ एक चैनल से बातचीत की. सीएम का कहना था कि जनता ने एक बार फिर उन्हें मौका देने का फैसला किया है. बातचीत में अखिलेश ने बीजेपी नेताओं के आरोपों का भी जवाब दिया. उनका कहना था कि राज्य सरकार पर आरोप लगाने से पहले बीजेपी नेताओं को बताना चाहिए कि उन्होंने जनता के लिए क्या किया है. मुख्यमंत्री का कहना था कि सरकार गायत्री प्रजापति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी लेकिन साथ ही दावा किया कि प्रजापति पर लगे आरोप साजिश का हिस्सा हैं.