अब तो सब धन बैंकों मे आ गया है, अब क्यों नहीं दे रहे हैं काले धन का हिसाब – अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अंबेडकर नगर की अकबरपुर विधानसभा मे एक चुनावी सभा मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ललकारते हुये कहा कि अब तो आपके अनुसार सारा पैसा बैंकों मे जमा हो गया है। उसे जमा हुए भी एक अरसा बीत गया, अभी तक इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को काला धन कितना आया, इसका हिसाब नहीं दिया। कब देंगे नरेंद्र मोदी उस काले धन का हिसाब ? जल्दी करिए मोदी जी !
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव