मुंबई, बीएमसी चुनाव मे सबसे बड़े दल के रूप मे उभरी शिवसेना की भाजपा से उसकी तल्खियाँ कम होने का नाम नहीं ले रही है। उद्धव ठाकरे की ओर से अपने मुख पत्र सामना मे भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए शिव सेना प्रमुख ने कहा है कि भाजपा गुंडों की पार्टी बन गई है। बीएमसी चुनाव मे बाहरी गुंडों को बुला कर चुनाव प्रभावित करवाया गया है। लोगों को डराया – धमकाया गया है। जिसकी वजह से लोगों ने शिवसेना के पक्ष मे वोट नहीं किया है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव