जदयु प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस करके सपा – कांग्रेस को समर्थन की बात दोहराई –
लखनऊ, केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहने के बाद आज उन्होने प्रेस करके अपनी स्थिति साफ की । उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश मे सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिये हमसे समर्थन मांगा था। इसके बाद हमने केंद्रीय नेतृत्व से इस पर टिप्पणी चाही, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने के बाद हमने समर्थन की घोषणा की । आज हम उस पर कायम हैं। और केंद्रीय नेतृत्व का इसके बाद कोई दिशा निर्देश प्राप्त होता है, तो हम उस पर विचार करेंगे ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव