बुआ जी को अगर दिक्कत हो, तो कभी भी 1090 पर काल कर सकती हैं – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-27 06:03 GMT

लखनऊ, बसपा द्वारा चलाये जा रहे पोस्टर वार, डिम्पल भाभी को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए बहन जी को आने दो, पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि यदि डिम्पल ने मेरे छोटे भाइयों से असुविधा होने पर यह कह दिया कि आपके भैया से शिकायत करूंगी, तो इसमें गलत क्या किया ? मुझे लगता है कोई गलत नही किया। लेकिन यदि बुआ जी को कोई दिक्कत है,तो वह बिना किसी तकल्लुफ के 1090 पर काल कर सकती हैं।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News