कुशीनगर, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गुरु-चेले की संज्ञा से नवाजते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव मे गुरु – चेले जनता से झूठे वायदे किए । गुरु – चेले जुमला छोडने मे माहिर हैं। इसी कारण लोग भाजपा को भारतीय जुमला पार्टी कहने लगे । लोकसभा चुनाव के दौरान इन गुरु चेले ने 100 दिन मे देश के बाहर का काला धन लाने का वायदा किया था। तीन साल होने को आए, अभी तक एक रुपया भी नहीं ला पाये । फिर दूसरा वादा किया था कि सभी के खातों मे 15 – 20 लाख रुपए डालेंगे। अभी तक एक रुपया भी नहीं डाला। इसलिए इन गुरु – चेलों से सावधान रहने की जरूरत है। इनके झांसे मे मत आ जाना।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव