इलाहाबाद, बसपा के कद्दावर नेता राम वीर उपाध्याय ने अपने साथी की हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफतारी के लिए उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट मे याचिका दाखिल की है। ध्यातव्य है कि चुनाव के दौरान गोलीबारी मे बसपा के पूर्व मंत्री राम वीर उपाध्याय के एक समर्थक की हत्या हो गई थी।
एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अभी विधायक देवेन्द्र अग्रवाल की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। उनकी याचिका स्वीकार करते हुए हाई कोर्ट ने पूछा है कि अभी तक इस मामले मे क्या कार्रवाई हुई। अगली सुनवाई 8 मार्च को होगी।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव