गोरखपुर, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त रैली को सबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी गंगा मैया का ऐसा बेटा है, जो अपनी माँ से भी सौदा करता है। जब वे इस प्रदेश से चुनाव लड़ने आए, तब उन्होने कहा कि मुझे गंगा मैया ने बुलाया है। मैं गंगा को साफ करूंगा, उसकी धारा को अविरल कर दूंगा। उसकी सफाई करवा दूँगा। लेकिन अभी तक करवाया कुछ नहीं । मैंने ऐसा बेटा नहीं देखा। जो गंगा मैया से सौदा करता है । गंगा मैया के इस बेटे से सावधान रहना। इसके बहकावे मे न आ जाना।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव