रामगोपाल के जन्मदिन पर एसओ से अभद्रताः विधायक के खिलाफ मुकदमा

Update: 2017-06-30 02:31 GMT

इटावा : सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के जन्मदिन पर गुरुवार को चंदगीराम स्टेडियम में आयोजित महोत्सव में भाग लेने आए सिरसागंज विधायक हरिओम यादव ने एसओ से अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में एसपी के आदेश के बाद विधायक, उनके पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष फीरोजाबाद विजय प्रताप उर्फ छोटू यादव व गनर विमल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसओ लवेदी अनिल यादव चंदगीराम स्टेडियम पर ड्यूटी पर थे।
विधायक हरिओम यादव महोत्सव पंडाल में जाने के लिए अपने पुत्र के साथ कार से वहां पहुंचे। इसपर एसओ ने कार को रोककर दूसरे रास्ते से जाने के लिए कहा। इसपर विधायक के गनर विमल यादव ने कार को उसी रास्ते से आगे जाने देने के लिए कहा। एसओ के मना करने पर गनर ने उनसे अभद्रता की और विधायक से बात करने को कहा। जब एसओ विधायक हरिओम यादव से बात करने पहुंचे तो उन्होंने भी उसी रास्ते से जाने की जिद की। उन्हें बताया गया यह रास्ता वीआइपी के लिए है। विधायकों के लिए अलग रास्ता है। लेकिन, विधायक जिद पर अड़े रहे और गाली गलौज व अभद्रता पर उतर आए।
आरोप है कि थानाध्यक्ष ने जब उन्हें नहीं जाने दिया तो वह जान से मारने की धमकी देकर चले गए। अनिल यादव ने पूरे मामले की जानकारी एसएसपी वैभव कृष्ण को दी। एसपी के आदेश पर अनिल यादव ने शाम को थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।

Similar News